© कापीराइट

© कापीराइट
© कापीराइट _ सर्वाधिकार सुरक्षित, परन्तु संदर्भ हेतु छोटे छोटे लिंक का प्रयोग किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त लेख या कोई अन्य रचना लेने से पहले कृपया जरुर संपर्क करें . E-mail- upen1100@yahoo.com
आपको ये ब्लाग कितना % पसंद है ?
80-100
60-80
40-60

मेरे बारे में

मेरे बारे में
परिचय के लिए कृपया फोटो पर क्लिक करें.

Monday, December 13, 2010

हम सबके नाम एक शहीद की कविता

Chitra Google Sabhar

संसद हमले की 9 वीँ बरसी पर उन शहीदोँ को नमन और एक कविता उन्हीँ एक शहीद की जुबानी हम सबके लिये :-

माँ !
देश ने भले खोया हो
एक बहादुर सिपाही
मगर तुमने तो खोया
सिपाही के साथ
एक बेटा भी
एक माँ का दर्द बेटे से अच्छा
शायद ही कोई जाने
जिन लोगों ने
भारत माँ को दुत्कारा
वो किसी दूसरे के माँ के आँसू
क्या पोंछेगे ?

पत्नी !
मैँ अपराधी हूँ
तुम्हारें माथे का
सुहाग छिनकर
हाँ गर्व जरूर हुआ होता
जब मेरे जाने के बाद
तुम्हारे आँखोँ का आँसू
पोछने के लिये
एक अरब हिन्दुस्तानियोँ मेँ सेँ
एक हाथ भी उठा होता।

बेटा !
कब तक देखोगे
मेरे शहादत पर
घोषित फ्लैट का रास्ता
क्योँकि अब उसमेँ कोई
और काबिज है
राहत पैकेज
जो तुम तक पहुँचते पहुँचते
आधे से भी कम रह जायेगी
हमदर्दी
जिसकी जरूरत
मेरे ख्याल से
एक शहीद के बेटे को
Chitra Google Sabhar
नहीँ पड़नी चाहिये
इसलिये अब उठो
अपने पैर पर खड़े होवो
और बिना किसी आसरे के
दुनिया को दिखलाओ
कि मैँ एक बहादुर शहीद का बेटा हूँ ।

और अन्त मेँ
मेरे प्यारे देशवाशियोँ !
शहीद के मरने के बाद
उसकी शहादत को
जिन्दा रखना सीखो
न कि सिर्फ फूल- मालायें चढ़ाकर
अपने कर्तव्यों की  इतिश्री 
और मरने के बाद हमें
हमेशा के लिये मार देना ।
' जयहिंद '

47 comments:

  1. बहुत सुंदर..... हृदयस्पर्शी रचना .....
    आखिरी पंक्तियाँ आँखें नम कर गयीं.....

    ReplyDelete
  2. उफ़, उपेन्द्र जी, झंझ्कोर के रख दिया आपने....

    शहीद के मरने के बाद उनकी शहादत वास्तव में याद रखनी चाहिए...... यही सच्ची श्रधांजलि है...........

    प्रणाम शहीदां नू.....

    ReplyDelete
  3. bahut badhiya rachana .. sansad hamale men shaheedo ko naman

    ReplyDelete
  4. bahut hi sundar....
    शहीदों को नमन...काश हम उनके बलिदान को समझ पाते...

    ReplyDelete
  5. पोस्ट अच्छी लगी
    "शहीदों के मरने बाद उनकी शहादत को जिन्दा रखना सीखो ऐ देशवासियों" अजी यहाँ तो जीते जी मारने को तत्पर बैठे हैं मरने के बाद किसने देखा है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, जो ऊपर जाता है उसे नीचे तो आना ही है पर कब .......शहीदों को नमन

    ReplyDelete
  6. नमन है उन शहीदों को जो अपनी जान पर खेलते हैं ... मार्मिक रचना है आपकी .. पर कितनी सच्ची ...

    ReplyDelete
  7. मर्मस्पर्शी रचना .शहीदों को सच्ची श्रीन्धांजलि दी है आपने.

    ReplyDelete
  8. पाठकों के मन को झिंझोड देने वाली मर्मस्पर्शी रचना । बेमिसाल...

    ReplyDelete
  9. बहुत मर्मस्पर्शी ...चेतना जागृत करती हुई ....सच्ची श्रद्धांजली ...

    मन को छूने वाली रचना ...

    ReplyDelete
  10. आपका ब्लॉग बहुत पसंद आया है ! बहुत सच्ची बातें कहीं हैं

    उपेन्द्र जी आपको सलाम दिल से

    आपका हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    ReplyDelete
  11. मर्म स्थल को स्पर्श करने वाली कविता...
    भारत माता के वीर शहीदों को नमन...।

    ReplyDelete
  12. हमें फिर भी शर्म नहीं आती...

    ReplyDelete
  13. marmsaprshi rachna...desh ke khatir mar mitne wale sahidon ko naman...

    ReplyDelete
  14. आदरणीय उपेन्द्र जी
    नमस्कार !
    नमन है उन शहीदों को जो अपनी जान पर खेलते हैं

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दरता से आप्ने अपने उद्गार निकाल कर हमारे आत्मकेंद्रित सोच को झकझोरा है!

    ReplyDelete
  16. याद रखो क़ुरबानी .....शहीदों को नमन

    ReplyDelete
  17. @संगीता जी
    इस कविता को यह सम्मान देने के लिए आभार. मै यहाँ ये बताना चाहूँगा की आज संसद के बरसी की खबर सुबह -सुबह मुझे शिवम् जी के ब्लॉग पर मिली. मगर समय न होने के वजह से ये पूरी कविता ऑफिस के टी- ब्रेक में १५ मिनट में लिखकर वहीं मोबाइल पर टाइप करके पोस्ट की गयी है . बाद में घर आने पर इसमें दो चित्र और जोड़े गयें......... ऐसे में आप द्वारा इस कविता को ये सम्मान, इस कविता और मेरी एक छोटी सी कोशिस के लिए किसी आवार्ड से कम नहीं. बहुत बहुत धन्यवाद.

    ReplyDelete
  18. सोचने को मजबुर करती है कि आखिर कबतक हम अपने जमीर को मारकर जिंदा रहेगें। सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
  19. उपेन्द्र जी!
    पहली बार किसी ने एक सिपाही को मात्र सिपाही नहीं, एक बेटा और पति बताया है... मन भर आया! और यही सच्ची श्रद्धांजलि है उनके लिए!!

    ReplyDelete
  20. अपनी जान पर खेल कर देश की हिफ़ाज़त करने वाले शहीदों को नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।

    ReplyDelete
  21. जो मरे कोई "नेता" तो रोते है हजारो,
    झुकते है "झंडे" और "सिर" भी |



    न होती कोई आँख नम,
    न पड़ता फर्क किसी को,



    जवान बेटे , भाई होते शहीद ,
    जब जब गिरते 'मिग' मेरे देश में ..... |



    रोता है दिल ,रोता हूँ मैं भी ....
    क्यों है "शहादत" के यह हाल मेरे देश में ...??



    घर घर शहीद की बेवा,
    क्यों मांजती है थाल मेरे देश में .....??



    नहीं है कोई बैर नेताओ से मुझ को,
    न मैं कहेता कि "जाए" कोई भी 'एसे',



    रहेगा "गणतंत्र" तो रहेगे नेता भी,
    है दुनिया का सब से बड़ा प्रजातंत्र मेरे देश में ...|



    बस चाहता हूँ इतना .....,
    कि मिले शहीदों को मान मेरे देश में ....||





    फ़िर कहेता हूँ यारो याद रखना ......

    बस इतना याद रहे ....एक साथी और भी था ||

    संसद हमले के अमर शहीदों को पूरे हिंदी ब्लॉग जगत और सभी मैनपुरी वासीयों की ओर से शत शत नमन !

    ReplyDelete
  22. उपेन्द्र जी,
    नमन ऐसे शहीदों को और सलाम आपकी कलम को।

    ReplyDelete
  23. हृदयस्पर्शी रचना !
    बिल्कुल यही भावनाएं होती होंगी उस पुण्यात्मा की जो भारत मां पर अपना सर्वस्व बलिदान कर चिर निद्रा में सो गया
    लेकिन हमें क्या फ़र्क़ पड़ता है,फ़र्क़ तो उसे पड़ता है जिस ने अपना जवान बेटा खोया हो ,फ़र्क़ सैनिक की उस विधवा को पड़ता है जो असहाय सी अपने बच्चों के लालन पालन की चिंता में हो ,मुझे अपना एक शेर याद आता है
    वो बेव ए शहीद है महरूम, हक़ से भी
    उस की मदद को कोई एदारा न आएगा (एदारा =ऑर्गनाइज़ेशन)

    ReplyDelete
  24. बेहद मर्मस्पर्शी झकझोर देने वाली रचना …………अन्तिम पंक्तियाँ सोचने को विवश करती हैं।

    ReplyDelete
  25. marmsparshi rachna k liye aapko bahut bahut badhai..........man ko chu gayi aapki ye rachna

    ReplyDelete
  26. शहीदों के नाम बेहतरीन प्रस्तुति ।
    नमन ।

    ReplyDelete
  27. शिवम् जी आपका हार्दिक आभार , आपकी कविता काफी बेहतरीन है. बहुत सही कहा आपने . सच्चा नमन तो तब होगा जब शहीदों को उनका सम्मान मिले ....

    ReplyDelete
  28. शहीदों को अश्रपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ आपको बहुत बहुत धन्यवाद एवम शुभकामनाएं इतनी सुंदर एवं मार्मिक रचना हेतु।

    ReplyDelete
  29. bohot bohot khoob.....bade hi khoobsurat andaaz se aapne ek shaheed, ek bete, pati aur pita ki vyatha ko shabd diye hain...great job...!!!

    ReplyDelete
  30. अंदर तक झकझोर देनेवाली बहुत ह्रदयस्पर्शी रचना..

    ReplyDelete
  31. अच्‍छी कविता। इस देश के हालात पर अब क्‍या कहें?

    ReplyDelete
  32. जज्बातों को सुन्दर शब्दों में ढाला....नमन.

    'सप्तरंगी प्रेम' के लिए आपकी प्रेम आधारित रचनाओं का स्वागत है.
    hindi.literature@yahoo.com पर मेल कर सकते हैं.

    ReplyDelete
  33. शहीदों के बलिदान को नमन के रूप में
    पावन भावनाओं से लिखी गयी
    श्रद्धांजली ........
    एक बहुत अच्छी ,
    मार्मिक कविता .

    ReplyDelete
  34. ओह ...अतिमर्मिक !!!!

    काश कि तंत्र और जन जन के ह्रदय तक यह संवेदना पहुँच पाती...

    सार्थक रचना...

    आभार आपका..

    ReplyDelete
  35. बहुत भावपूर्ण रचना |बधाई | आपका मेरे ब्लॉग पर आने और प्रोत्साहित करने के लिए आभार
    आशा

    ReplyDelete
  36. उपेन्द्र जी,
    मर्म स्थल को स्पर्श करने वाली कविता...
    भारत माता के वीर शहीदों को नमन....और आपकी कलम को सलाम..

    ReplyDelete
  37. man ko jhakjhorati hi ek bhavpurn avambehatreen prastuti. sachhe saputo ke man kibaat bahut hi khoobsurati ke saath vykt kiya hia aapne. kash aisa sabhi sochate.
    poonam

    ReplyDelete
  38. marmsparshi kavita.

    veer shaheedon ko naman.

    ReplyDelete
  39. उपेन्‍द्र जी, दिल भर आया। इस सार्थक रचना के लिए बधाई स्‍वीकारें।

    ---------
    प्रेत साधने वाले।
    रेसट्रेक मेमोरी रखना चाहेंगे क्‍या?

    ReplyDelete
  40. बहुत भावपूर्ण रचना |बधाई |

    ReplyDelete
  41. bahut bhawanaapoorn rachanaa .. kaash ye hmare netaa samaza paate . aur kabhee hamare saheedon ko sachchhe sraddhanjali hee de paate

    ReplyDelete
  42. बहुत सुंदर, हृदयस्पर्शी रचना ... भारत माता के वीर शहीदों को नमन !

    ReplyDelete
  43. हमारी स्मृतियों का इस क़दर धुंधलाते जाना न जाने हमें कहां ला के पटकेगा!

    ReplyDelete