© कापीराइट

© कापीराइट
© कापीराइट _ सर्वाधिकार सुरक्षित, परन्तु संदर्भ हेतु छोटे छोटे लिंक का प्रयोग किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त लेख या कोई अन्य रचना लेने से पहले कृपया जरुर संपर्क करें . E-mail- upen1100@yahoo.com
आपको ये ब्लाग कितना % पसंद है ?
80-100
60-80
40-60

मेरे बारे में

मेरे बारे में
परिचय के लिए कृपया फोटो पर क्लिक करें.

Wednesday, March 21, 2012

ताकत

           कालेज  का नया सत्र शुरू हो गया था. सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग काफी जोर शोर से ली जा रही थी. एक सीनियर बैच ने तीन छात्रों  को पकड़ा और उनकी रैगिंग शुरू कर दी. दो  छात्र तो उनके कहे अनुसार चालू   हो गये, मगर एक छात्र चुपचाप खड़ा था.
          
            तभी एक सीनियर छात्र ने गुर्राते  हुए कहा , " क्यों बे तेरा बाप मर गया जो शोक मना रहा, चल शुरू हो जा नहीं तो ..."

          " मेरा बाप इस जिले का एस. पी . है ......"

          सीनियर लड़कों की भीड़ छटने लगी थी. रैगिंग  बंद हो चुकी थी और  बाकी के दो जूनियर लड़कों ने भी राहत की साँस ली .



Monday, March 12, 2012

आल्हा के दीवानगी

एक गो छोट सस्मरण  अपने बचपन कै शेयर कईल चाहत बानीं यहवां बचपन के दिन आजमगढ़  के सगड़ी तहसील के एक छोट से गाँव में बीतलउ बेला में कौनो शादी - बियाहे  और कर- परजा में नौटंकी, बिरहा और आल्हा का बड़ा चलन रहे खाली पता चली जाये  की कौने गांवें में आल्हा - बिरहा के प्रोग्राम बटे , बस जईले के जुगत भिंडावल जाईल जात रहे            
         उ समय में गुल मुहम्मद " बीपत " के आल्हा बड़ा जोर मचवले   रहल बगल के एक गांवें  मंझारियां में उनकर आल्हा आईल रहल। पूरा पढने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करे...

 आल्हा के दीवानगी

 

Monday, March 5, 2012

क्या सिलेंडर भी एक्सपायर होते है ?

             क्या सिलेंडर भी एक्सपायर होते है ? रसोई गैस (LPG ) के  सिलेंडर ( physical life) की भी एक एक्सपाईरी डेट होती है . एक्सपाईरी सिलेंडर प्रयोग  में लाना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही घातक होता है तथा ये कई दुर्धटनाओं को आमंत्रित करता है . इसलिए जब भी आप  सिलेंडर वाले से सिलेंडर ले तो उसके एक्सपाईरी डेट की जाँच करना न भूले.       

              किसी भी सिलेंडर की  एक्सपाईरी डेट को जानना बहुत ही आसान होता है. यह सिलेंडर के उपरी हिस्से के एक पट्टी पर पेंट करके लिखा होता है . इसमे अंग्रेजी के एक वर्ण  के साथ गिनती की संख्या में दो अंक लिखे होते है .

अंग्रेजी का वर्ण एक्सपाईरी डेट के साल की  तिमाही ( Quarter) को दर्शाता है:-  

'A'  stand  for First Qtr ( Jan- Mar)
'B'  stand  for Second Qtr ( Apr- Jun)
'C' stand  for Third Qtr ( Jul- Sep)
'D' stand for Forth Qtr ( Oct- Dec)

और इसके साथ लिखा अंक एक्सपाईरी डेट के साल को दर्शाता है,  जैसे 19 का अर्थ होता है 2019.

उदहारण के लिए जिस सिलेंडर पर D -19 लिखा है  वह सिलेंडर दिसंबर 2019 के  महीने में एक्सपायर हो जायेगा और जिस सिलेंडर पर C- 20 लिखा है वह सिलेंडर सितम्बर 2020 में एक्सपायर हो जायेगा.

                                        

यहाँ यह ध्यान देना आवश्यक है की यह तारीख गैस सिलेंडर में भरी गयी गैस के एक्सपाईरी डेट को नहीं दर्शाती बल्कि लोहे के सिलेंडर की एक्सपाईरी डेट को दर्शाती  है. एक्सपाईरी सिलेंडर कभी भी फट सकता है क्योंकि इसका लोहा घिस चुका होता है और  पतला एवं कमजोर हो गया होता है. इसके अलावा अगर सिलेंडर की बाहरी दशा ठीक नहीं लग रही हो तो उसे भी लेना सही नहीं है. ऐसे सिलेंडर को प्रयोग करना  घर में कभी भी सुरक्षित नहीं है. ऐसे सिलेंडर कभी भी जानलेवा साबित हो सकते है इसलिए अधिक से अधिक लोंगों को इस बारे में कृपया शिक्षित करने का प्रयास करें.