© कापीराइट

© कापीराइट
© कापीराइट _ सर्वाधिकार सुरक्षित, परन्तु संदर्भ हेतु छोटे छोटे लिंक का प्रयोग किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त लेख या कोई अन्य रचना लेने से पहले कृपया जरुर संपर्क करें . E-mail- upen1100@yahoo.com
आपको ये ब्लाग कितना % पसंद है ?
80-100
60-80
40-60

मेरे बारे में

मेरे बारे में
परिचय के लिए कृपया फोटो पर क्लिक करें.

Tuesday, February 1, 2011

नये दशक का नया भारत ( भाग- ३) : कैसे ही गाँवों का विकास ?

विकसित राष्ट्र कि तरफ कदम बढ़ाते सदी के इस दूसरे दशक में कैसा हो नया भारत ? इस रास्ते में रोड़ा बनी समस्याएं कैसे दूर हो ? आज हर भारतीय के मन में एक विकसित  भारत का सपना तैर रहा है . परन्तु राष्ट्र  के सम्मुख अनेकों समस्याएं इस रस्ते की रूकावट बनी खड़ी है. " नये दशक का नया भारत " एक छोटी सी कोशिश है, बस आपका सुझाव और मार्गदर्शन मिलता रहे ..... 




हल !
कि  जिसकी नोक से 
बेजान धरती खिल उठती
खिल उठता सारा जंगल 
चांदनी भी खिल उठती......
                गिरिजा कुमार माथुर की लिखी " ढाकबनी " कविता की  ये चंद पंक्तियाँ जिस हल के महत्व को बखूबी बयां कर रही है उसे आज किसान दीवाल पर टांग शहरों  कि तरफ मजदूर बनाने के लिये पलायन करता जा रहा है. कहा जाता है भारत गाँवों  का देश है  और उसकी आत्मा गाँवों में निवास करती है. देश की करीब अस्सी प्रतिशत जनसंख्या  गावों में निवास करती है. ये गाँव ही भारतीय अर्थवयवस्था के रीढ़ की हड्डी है और शहरों के विकास का रास्ता इन्हीं गाँवों से होकर जाता है

                मगर भारतीय गाँव आज इतने पिछड़े हुए क्यों है ? क्यों इनके विकास के लिये उचित प्रयास नहीं हुए ? ग्राम्य विकास में अडचने क्या है ? ना जाने कितने  सवाल जेहन में घूम जाते  है. आज आवश्यकता है गाँवों को उनके फटेहाल और गिरी हुई हालत से निकालकर एक समृद्धि  और उन्नत बनाने क़ी. गाँव सदियों से ही शोषण और दासता के शिकार रहे है. अंग्रेजी शासन काल में इन गावों की दशा पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया, उस समय जमींदारों और सेठ- साहूकारों ने खूब जमकर जनता का शोषण किया. स्वतंत्र प्राप्ति के बाद भी इसमें कुछ सुधार नहीं हुए और हमारे राजनेता इसे बखूबी जारी रख अपना पेट और घर भरते रहे

                 आर्थिक और सामाजिक संकरण कुछ ऐसे बुने गये की विकास के ज्यादातर प्रयास सिर्फ शहरों तक ही सीमित रह गयें. जहाँ शहरों में ऊँची- ऊँची अट्टालिकाये और फ्लैट बनते गये , अय्यासी और मौज मस्ती के सारे साधन मौजूद होते गये वहीं गाँव मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम हैं 
                 
                  भारत कृषि प्रधान देश है फिर भी किसानों को उन्नत किस्म के कृषि यन्त्र और खाद्य सही समय पर नहीं मिल पाते. अगर थोड़ा बहुत कुछ प्रयास हुए भी तो वह जरुरतमंदों  को कम जुगाड़ू लोगों तक ज्यादा पहुंचे. महंगे कृषि के आधुनिक  यन्त्र गरीब जनता उठा  नहीं सकती  इसलिए आज भी कृषि बैल  और जैविक  खाद्यों  पर आश्रित है
                 कृषि पूरी तरह से मानसून  पर निर्भर है. जिस साल सही समय पर  मानसून गये उस साल तो ठीक है वरना सब बर्बादसिंचाई के दूसरे साधन जैसे नहरकुवाँ ,और तालाब हर जगह उपलब्ध नहीं होते . इसका परिणाम ये होता है कि कहीं फसलें  पानी  के बिना  सुख  जाती है तो कहीं पानी  में डूबकर  नष्ट  हो  जाती है. ऐसे  में सिंचाई  के पारंपरिक  साधन जैसे कुवाँ ,और तालाब भी धीरे  धीरे  अब  खात्मा  होने  लगे  है. तालाब अब पट चुके है उनपर दबंगों का कब्ज़ा है. इन पारंपरिक साधनों जैसे कुवों  तालाबों  और नहरों को फिर से खोदकर बंजर जमीनों को फिर से हरा भरा किया जा सकता है.  

                    गाँव शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए है. प्राथमिक विद्यालयों की हालत तो सबसे ख़राब है. इसके अध्यापक गण ज्यादातर दायित्वहीन, अकर्मण्य और आलसी होते है. उनका मन स्कूल में कम और अपने घर- गृहस्थी में ज्यादा रहता हैवे खुद  शहरों में रहकर अपने बच्चों को पब्लिक  स्कूलों में पढ़ना पसंद करते है और  प्राथमिक  विद्यालयों को सिर्फ एक आफिस से ज्यादा समझते हुए आकार ड्यूटी बजा कर चले जाते है. महिला शिक्षक तो स्वीटर बुनाई और बातों में ही ड्युटी पूरी कर लेती है. मजाल जो कोई कुछ बोल दे, वरना मियाँ जी हाजिर हो जायेगे दल बल के साथ.
                   आज गाँव शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए  है. शिक्षा के लिए उच्च  संस्थानों की कमी  है. ऊँचीं शिक्षा के लिये शहरों का ही रुख करना पड़ता है. ग्रामीण लड़के तो किसी तरह शहरों का रुख कर लेते है मगर ग्रामीण लडकियाँ आज भी इससे वंचित रह जातीं है और या तो उनकी पढ़ाई छुट जाती है या फिर प्राईवेट बी. . करना पड़ता हैकहीं- कहीं स्कूल इतने दूर होते है की माँ बाप चाहकर भी  अपने बच्चियों को सिर्फ इसलिए  स्कूल नहीं भेज पाते की स्कूल आना जाना आसान नहीं होता
                   गावों में स्वास्थ्य की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. यहाँ ज्यादातर लोग झोला छाप डाक्टरों के भरोसे ही रहते है क्योकि सरकारी चिकित्सालय नाममात्र के ही है और हर जगह उपलब्ध नहीं होते . और जो है भी उसे नर्स और दाई ही ज्यादातर सम्हाले हुए है. डाक्टर लोग अक्सर शहर  में अपनी प्राईवेट प्रेक्टिस में ही  व्यस्त होते है. ऐसे  में झोलाछाप डाक्टर अपनी अज्ञानता  के चलते बीमारी को और बढ़ा देते है और ऊपर से पैसे तो ऐठते ही है. अगर दवा किस्मत से क्लिक कर गयी तो ठीक वरना गरीब जनता को फिर शहरों की तरफ ही भागना पड़ता है.
                                 बिजली की  कमी गावों की एक बड़ी समस्या है. पर्याप्त बिजली मिल पाने से किसान अपना कृषि कार्य समय पर नहीं कर पाते. बिजली कर्मचारियों   से मिली भगत कर बिजली चोरी बदस्तूर जारी है. शाम होते ही कटिया लग  जाना आम बात है. टूटी फूटी सड़के भी गाँवों की  एक समस्या है. आवागमन  के साधन  भी काफी कम है. गावों को अगर सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा और  पानी की समस्याओं से आज निज़ात दिला दी जाये तो यहाँ का शांत, खुला और मनोरम वातावरण शहरों की धुल-धक्कड़ , भाग - दौड़   और तंग वातावरण की जगह  कितना अच्छा हो जाता .  अंत में पं. सुमित्रा नंदन 'पन्त' की ये कविता , जो इन गावों और उनके निवासियों का सच्चा और स्वाभाविक चित्र अंकित करती है .:-
भारत माता ग्राम वासिनी ! 
खेतों में फैला है , स्यामल धूल भरा मैला सा  आँचल
गंगा-यमुना के आंसू जल , मिटटी की प्रतिमा उदासिनी
भारत माता ग्राम वासिनी !


                  ये तस्वीर  आर्कुट मित्र धीरज के प्रोफाइल से ली गयी है , जो आधुनिक भारत के एक  गाँव में बिजली नहीं होने पर  हरिकेन लेम्प के उजाले में बर्थडे मानते हुये की है.............



इन समस्यायों के बारे में कुछ ई- मेल से सुझाव भी आये जिनमें :-
सुशील बाकलीवाल  साहब का  कहना है , " अच्छी सड़के और पर्याप्त बिजली , यदि ये दो वस्तुयें भी गाँव वालों को व्यवस्थित रूप में मिले तो वर्तमान ग्रामीण विकास के लिये यह एक प्रकार की उपलब्धि ही होगी , इसके बाद तो ग्रामवासी भी अपने  विकास को स्वयं ही आगे बढ़ा लेंगें ."
आर्कुट मित्र अनिल कुमार के शब्दों में , " जितना पैसा रिलीज होता है ग्रामीण विकास के नाम पर अगर उसमे का आधा भी सही जगह खर्च होता तो भी तस्वीर कुछ दूसरी होती. ऊपर से लेकर नीचे तक बस पैसों की बंदरबाट मची है. "

अन्य भाग पढने के लिये कृपया इस लिंक पर क्लिक करें.............................
नये दशक का नया भारत ( भाग- १ ) : कैसे दूर हो बेरोजगारी  ? 
नये दशक का नया भारत ( भाग- 2 ) : गरीबी कैसे मिटे ?

इस श्रृंखला की अगली कड़ी  " नये दशक का नया भारत ( भाग- 4  ) : सैनिक शिक्षा सबके लिये  " में आप सबके विचार और सुझाव आमंत्रित है ,  जो आप मुझे - मेल  ( upen1100@yahoo.com ) से भेज सकते है  जिन्हें आपके नाम के साथ इस अगली पोस्ट में उद्धरित किया जायेगा. इस पोस्ट में रह गयी कमियों से भी कृपया अवगत करने का कष्ट करे ताकि अगली कड़ी को और अच्छा बनाया जा सके.

35 comments:

  1. आपने बिलकुल ज्वलंत और सोचनीय विषय पर बहुत गंभीरता से प्रकाश डाला है ...आपने सही कहा है कि आज शहरीकरण के दौर में गौण पिछड़ते जा रहे हैं और फलेट संस्कृति जन्म ले रही है ..आपका आभार इस पोस्ट के लिए

    ReplyDelete
  2. सराहनीय लेखन ........ बधाई स्वीकारें।
    सद्भावी - डॉ० डंडा लखनवी

    ReplyDelete
  3. भारत की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक व्यवस्था में सुधार हेतु
    मेरे कुछ सुझाव निम्नलिखित हैं।
    @ भारत के हर नागरिक के लिए पाँच वर्ष तक सैनिक-सेवा अनिवार्य हो।
    @ जसंख्या वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए एक संतान वाले दम्पति के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू हो।
    @ विदेशों में जमा वह काला धन जो भारतीय जनता के खून-पसीने की कमाई का है, भारत लाया जाय।
    सद्भावी - डॉ० डंडा लखनवी

    ReplyDelete
  4. सब के सुझावों के साथ मैं इतना ही कहूंगा कि सस्ता और आसान कर्ज, मंडियों से जोड़ने के लिये बढ़िया सड़कें, स्टोरेज की सुविधा दे दीजिये किसान को (और हां डंडे वाले से मुक्ति भी), किसान सब कुछ कर लेगा, खुद..

    ReplyDelete
  5. सराहनीय सार्थक आलेख ..

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छा विषय है...डंडा लखनवी जी की बातों से सहमत हूँ....

    ReplyDelete
  7. आप परवाह कर रहे हैं, पढ़ कर अच्‍छा लगता है.

    ReplyDelete
  8. गांवों के विकास से ही देश का विकास संभव है।

    ReplyDelete
  9. कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि सभी विषयों के समेटा है आपने। सार्थक लेख के लिए बधाई। एक और सुविधा का गाँवों में अभाव है, अच्छी सड़कें और यातायात के समुचित साधन।

    ReplyDelete
  10. सब हो सकता है बस मानवता जो मर रही है उसे जिन्दा रखने की कोशिश की जाये तो .

    ReplyDelete
  11. sadiyo se yah chintan hote aa raha hai.wah bhi budhijiwi logo ke dwara aur shirs par unaka hi kabja hai.phir karega kaun.ketihar to muk-darshak ke shiwa kuchh nahi. waise bahut achcha .dhanyabad.

    ReplyDelete
  12. आपकी सोच का एक छोटा सा हिस्सा भी हुक्मरानों ने सोचा होता तो ग्रामीण भारत की तस्वीर कुछ और होती!!

    ReplyDelete
  13. नब्ज पक़ड़ी है आपने। अगर निवेश का विकेंद्रीकरण गांवों के पक्ष में हो जाए,तो कई सुविधाएं अपने आप बहाल हो जाएंगी।

    ReplyDelete
  14. पूर्णतया सहमत, सच में यही मार्ग है।

    ReplyDelete
  15. अच्छा विषय उठाया है

    ReplyDelete
  16. भारत भी बहुत जल्द ही वह मुकाम हासिल कर सकता है बर्शते हम सभी लोग अपना सारा काम ईमानदारी से करे।

    ReplyDelete
  17. एक सार्थक आलेख , बेहतरीन सुझावों के साथ ।

    ReplyDelete
  18. मुख्य बात है की गाँव में वो आकर्षण नही जो शहरों में है .... और आज के नेता और हर विशिष्ट आदमी आकर्षण की खोज में दौड़ता है ... फिर गाँव का विकास कैसे होगा ... गाँव देश की मुख्य धारा में कैसे आएँगे ....
    आज वैसे भी हर बात राजनीति से चलती है और गाँव उनकी प्रआइओरिटी में नही आते ...

    ReplyDelete
  19. धन्यवाद देना चाहूँगा, साथ ही आभार प्रकट करता हूँ एक बेहतरीन श्रृंखला शुरू करने के लिए.
    हर सरकारी विभाग में यह ढुल-मूल रवैया देखने को मिलता है. कारण यही है कि किसी स्तर पर कोई कारगर नियंत्रण नहीं है.

    ReplyDelete
  20. गावों की दशा सचमुच चिंतनीय है।
    भारत को खुशहाल बनाने के लिए गावों को खुशहाल बनाना होगा।
    गांव के लोगों का शहर की ओर पलायन भी एक विकट समस्या है। इसे रोकने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।

    ReplyDelete
  21. aap bahut achchhi kosis kar rahe hai
    abhi thoda jaldi mai hun, magar aapko apane wicharon se awaga jaroor karwaungi .
    keep writing
    my best wishes are with you

    ReplyDelete
  22. बहुत ही सार्थक आलेख....आपने समस्यायों पर अच्छी तरह प्रकाश डाला है...
    अनिल कुमार जी ने बिलकुल सही बात कही है...योजनायें कम नहीं बन रहीं....और पैसे भी आवंटित किए जा रहे हैं...पर भ्रष्टाचार की वजह से सही जगह पहुँच नहीं रहे...समस्यायों की जड़ बस भ्रष्टाचार ही है.

    ReplyDelete
  23. गांवों के विकास से ही देश का विकास संभव है। बहुत ही सार्थक आलेख|

    ReplyDelete
  24. समकालीन ज्वलंत मुद्दों पर सोचने को विवश करती सार्थक प्रस्तुति. आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  25. भाई उपेन्द्र जी बहुत ही सारगर्भित लेख है आपको बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  26. upendr ji
    bahut hi saargarbhit avam vicharniy post . aapne gaon ki jarjar hoti vyavastha par jo roshni dali haivah bahut hi prabhavit karti hai .vastav me gaon kie sabhi xhetro me vikas hona baht hi jaruri hai jaisa ki aapne likha hai kiaapne likha hai ki gaon ka vikas hi hamare desh ke sahi vyavastha ki reedh hai ,yah solah aane sach baat hai. aapke diye gaye vichar bhi bahut hi uttam hain.
    ekgahan vishay ko aapne bahut hi sahi tareeke se kalambadh kiya hai.
    bahut hi sarthak lekhan----
    poonam

    ReplyDelete
  27. bahut badhiya likha hai



    hamaare yahan bhi aao darling

    ReplyDelete
  28. गांवों के विकास के बिना भारत के विकास का सपना अधूरा है !
    सार्थक और विचारणीय लेख के लिए बधाई !
    बसंत पंचमी की शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  29. आपको वसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  30. आपकी चिंता व्यर्थ नहीं जाएगी ......

    ReplyDelete
  31. सराहनीय लेखन ........ बधाई स्वीकारें।

    ReplyDelete